Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महावीर प्रसाद ट्रॉफी स्मृति दिवस व ट्रॉफी सम्मान समारोह संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के संयोजन में महान समाजसेवी महावीर प्रसाद आर्य स्मृति दिवस समारोह होटल शशांक में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम स्मृति शेष महावीर प्रसाद आर्य के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं माल्यार्पण हुआ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि नीरज बरनवाल अपर जिला जज एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़, मुख्य प्रबंधक जीवन बीमा निगम दीपक चावला तथा अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा को महावीर प्रसाद आर्य स्मृति ट्रॉफी सम्मान से अलंकृत किया गया। तत्पश्चात उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं में विनय कुमार सिंह, नन्द किशोर प्रजापति, मीला शुक्ला, श्यामलाल, राम मनोहर प्रजापति, पुष्पेंद्र शुक्ला, शुभम जायसवाल, रोली, किरन देवी, बाबूलाल यादव, ओमप्रकाश कोरी तथा राकेश कुमार का शाल, स्मृति चिन्ह तथा नगद देकर सम्मानित किया गया।

सभी पुरस्कार पाने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ नीरज बरनवाल ने कहा कि जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन के साथ तथा जीवन के बाद भी व्यक्ति समाज तथा देश को समृद्ध करता है। इसकी योजनाओं को सफल बनाएं एवं उन्होंने राजीव कुमार आर्य के कार्यों की प्रशंसा की। इतिहास बनाने को कहा।अतिविशिष्ट अतिथि मुख्य प्रबंधक एल आई सी दीपक चावला ने कहा कि निगम में सफलता के लिए बोलने में कला होना जरूरी है। अपने ग्राहकों को संतुष्ट करें और कीर्तिमान बनाएं। यह समाज सेवा भी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व बाल न्यायाधीश डॉक्टर दयाराम मौर्य 'रत्न' ने कहा कि कर्मवीर बने। ईमानदारी से कार्य करें।

आयोजक विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने स्मृति शेष महावीर प्रसाद आर्य के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सबके लिए मेरा जीवन समर्पित है। निगम में मेहनत करके अपने जीवन को समृद्ध करें। इस अवसर पर विश्वनाथ त्रिपाठी सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रोशनलाल उमरवैश्य निदेशक एलायंस क्लब इंटरनेशनल, राकेश कनौजिया, विनोद पांडे, बीना श्रीवास्तव, केतकी सिंह, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।संचालन विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे