कमलेश
खमरिया खीरी:शासन के निर्देशानुसार बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने व विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीईओ की अध्यक्षता में बुधवार को हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचीं धौरहरा सांसद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ग्राम प्रधान,प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत अभिभावकों से बच्चों को समय से निपुण बनाने में सहयोग करने की अपील की। वही क्षेत्रीय विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया।
बुधवार को ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया से सटे हुए गांव तमोलीपुर में स्थित हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में बीईओ अखिलानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचीं सांसद रेखा अरुण वर्मा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी की मौजूदगी में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,अभिभावको व शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को निपुण बनाने के लिए व बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने एवं विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सभी से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान सांसद रेखा अरुण वर्मा व विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सभी को संबोधित कर स्कूलों में अध्ययन कर रहे बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल करवाने में सभी से सहयोग मांगते हुए कहा कि अगर स्कूलों में कोई समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराएं हर सम्भव मदद की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू,एसआरजी पंकज वर्मा,बीडीओ नीरज दुबे,सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ