Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव में किया रात्रि प्रवास



फराज अंसारी 

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग व भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के बसे गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व रात्रि प्रवास किया । इस दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को चुनाव में तैयार रहने के लिए संवाद स्थापित किया । भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बलहा विधानसभा के चफरिया मंडल के सुजौली बूथ संख्या 40 पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति सदस्यों, पन्ना प्रमुख के साथ बैठक की और मतदाता सूची का वाचन किया । भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं । पार्टी व पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीतने में कार्यकर्ताओं की मेहनत ही अहम होती है । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बूथ के कर्मठ अध्यक्ष कृष्ण यादव, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अरुणेंद्र सिंह अंकित सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता घूरे प्रसाद मौर्या, प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य, जितेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे