ओपी तिवारी
गोण्डा:कर्नलगंज पूर्व चेयरमैन का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दर्ज किया गया नजूल बैनामा।आयुक्त ने एसडीएम को जॉच का आदेश दिया है।
खबर गोण्डा जिले से है जहाँ जिले के नगरपालिका परिषद करनैलगंज से है ये ऐसी नगर पालिका है जो हमेशा विवादो में रहती है कभी कर्मचारियों के द्वारा जनता के साथ बदसूलकी या पैसे लेकर नगर में अवैध निर्माण या निर्माण कार्य में धांधली तो वही एक बार फिर नगर पालिका जॉच के घेरे में आ गई है।जहां पर नजूल भूमि को गृहकर रजिस्टर मे फर्जीवाड़ा समाने आया है जिसमें पूर्व चेयरमैन का फर्जी हस्ताक्षर बना कर नजूल भूमि के बैनामे को कर निर्धारण रजिस्टर मे दर्ज कर दिया गया है।इसकी शिकायत नगर के निवासी श्री नारायण भट्ट ने देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र को शिकायती पत्र दिया है इनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका करनैलगंज मे नजूल भूमि का बैनामा कूट रचित दस्तावेजों के आधर पर बैनामा कराया गया है।जिसमें पालिका के बोर्ड वकील की राय के विपरीत पूर्व अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर बना कर गृहकर रजिस्टर में दर्ज किया गया है जिस पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज को जाँचकर एक सप्ताह में आख्या माँगी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ