वासुदेव यादव
अयोध्या। भाग्य नगर अय्यप्पा सेवा समिति हैदराबाद की ओर से सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के संस्कृत महाविद्यालय में आज से विराट भंडारा का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनाशीन महंत प्रेमदास महाराज और महंत कल्याण दास जी महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का भाग्य नगर अयप्पा सेवा समिति की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि अयोध्या में भंडारा कराना बहुत ही पुण्य का काम है। भाग्यनगर अयप्पा सेवा समिति की ओर से आज से जो भंडारा कराया गया है। वह बहुत ही अच्छे ढंग से कराया जा रहा है। इसके लिए पूरी समिति को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि यहां पर दक्षिण भारतीय परंपरा का भोजन और प्रसाद सभी राम भक्तों को मिलेगा। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री महंत कल्याणदास जी महाराज ने कहा कि यह राम भक्तों की ओर से राम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग्य नगर अय्यप्पा सेवा समिति का विशेष योगदान है। उन्होंने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया और धन्यवाद दिया। महंत कल्याण दास जी के ओसडी हरेंद्र यादव ने कहा कि आज से विराट भंडारा शुरू हुआ है और 29 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में राम भक्त यहां प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि नाना प्रकार के व्यंजन वा प्रसाद यहा पर वितरण हो रहा है। प्रसाद ग्रहण कर सभी अपना जीवन धन्य करेंगे। इस भंडारे में राकेश हैदराबाद का विशेष योगदान रहा। उनकी टीम का योगदान रहा। सभी ने आए अतिथियों का साधु संतों का अंग वस्त्र दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किये। इस मौके पर हनुमान गढ़ी चारों पट्टी के श्री महंत और अन्य साधु संत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजन समिति ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ