Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव



आनंद गुप्ता 

 महराजगंज:विद्या भारती विद्यालय स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महराजगञ्ज में आज बसन्त उत्सव का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मातृ संगठन के सह जिला संघ चालक देवेन्द्र बहादुर सिंह (पूर्व सैन्य अधिकारी) ने दीप प्रज्ज्वलन किया। माही, सानवी वैश्य, शिवांकी मौर्या आदि ने वन्दना कराई। कार्यक्रम का सञ्चालन आचार्य आदित्य ने किया हवन का आयोजन आचार्य अम्बरीश ने कराया। सरस्वती पूजन कार्यक्रम में कक्षा पञ्चम में अध्ययनरत छात्राओं की सहभागिता हुई। अतिथि बन्धुओं ने इन छात्राओं को मंत्रोच्चार के साथ तिलक कर पुष्प व धनराशि भेंट कर मिष्ठान खिलाया। अतिथि देवेन्द्र बहादुर ने आचार्य व छात्र छात्राओं को दो कहानियों के माध्यम से प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।विद्यालय की छात्रा रफा, माही, शिवांकी, ऋतु, व सानवी वैश्य आदि ने क्रमशः वीर बालक हकीकत राय बलिदान दिवस, हिन्दी साहित्य के महा प्राण पं. सूर्य कान्त त्रिपाठी निराला जी, का जीवन परिचय, आजादी के परवानों को नई दिशा देने वाले गीत 

कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाएजा

ये जिन्दगी है कौम की तू कौम पर लुटाएजा के रचनाकार लखीमपुर खीरी जिले के हिन्दी कवि पं. वंशीधर शुक्ल के जन्म दिन, बसन्त की महिमा का बखान एवं माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में रायबरेली जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायी महेन्द्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व सैन्य अधिकारी एवं मातृ संगठन के सह जिला संघचालक देवेन्द्र बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। इनके अतिरिक्त प्रतिष्ठित व्यवसायी अधिवक्ता लल्लन वर्मा, महराजगञ्ज नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पिंटू सिंह, पूर्व छात्र भैया हिमांशु साहू विद्यालय के प्रबन्धक समर बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि अवधेश मिश्रा, एवं आयुष आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे