Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धूमधाम से मनाया गया बंसत पंचमी का त्यौहार,बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम



कमलेश

खमरिया खीरी: ईसानगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। क्षेत्र के स्कूलों में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस दौरान बच्चों ने पीले रंग की वेशभूषा धारण कर मां सरस्वती के चरणों मे पीले रंग के पुष्प अर्पित कर अनेक मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।



 बुधवार को बसन्त पंचमी के त्यौहार पर कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,श्री हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर तमोलीपुर,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज व श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ समेत अन्य स्कूल व कालेजों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में हवन पूजन एवं हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया।

51 छोटे बच्चों का हुआ पाटी पूजन

इस अवसर पर चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में 51 छोटे-छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार (पाटी पूजन)  संपन्न हुआ। जिसमें अपने अपने नौनिहालों के साथ उनके माता-पिता एवम विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार मिश्र,अशोक कुमार तिवारी, अतुल त्रिपाठी,आनंद मोहन शुक्ला,कुंज बिहारी,प्रमोद कुमार माधव राम,अर्चना अवस्थी,अर्चना गुप्ता,अंकिता ,श्रीमती प्रतिमा,मनीष चौरसिया सहित समस्त अध्यापक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यालय के प्रबंधक स्वामी प्रेम कांत ने नौनिहालों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कालेजों में बच्चों ने प्रस्तुत लिए मनमोहक कार्यक्रम

बसंत पंचमी के अवसर पर हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज तमोलीपुर,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया व श्रीमती कलावती इण्टर कालेज में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना से शुरू करने के बाद रंगारंग कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रबंधक चुन्नीलाल ,श्रीराम मनवार व जगजोत सिंह ने बच्चों को बताया कि बसंत ऋतु जन जीवन में नव-चेतना प्रवाहित करने वाली ऋतु है। इस ऋतु में प्रकृति अपना श्रंगार पूर्ण मनोयोग से करती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे