Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा :बारात जाने से पहले दूल्हा गायब, मचा हड़कंप



अर्पित सिंह 

गोंडा: शादी से 3 दिन पहले बाजार से खरीदारी करने के लिए निकला दूल्हा गायब हो गया, मामले में पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत औसानी बुजुर्ग गांव का रहने वाला राम सजीवन अपने भाइयों सहित रोजी-रोटी की जुगत में दिल्ली रहता था। घर वालों ने बस्ती जनपद में युवक का विवाह तय कर दिया। शादी करने के लिए दिल्ली से अपने घर आया और विवाह की तैयारी में जुट गया। शादी के शुरुआत की कुछ रस्में बाकायदा निभाई जा रही थी, शादी में पहनने के लिए युवक ने शेरवानी व पगड़ी खरीदकर पहनी थी, जिसका फोटो घर वालों ने मोबाइल के कैमरे में कैद किया था। विवाह के तीन दिन पहले दूल्हा अचानक गायब हो गया। युवक के गायब हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

खोड़ारे थाना क्षेत्र के औसानी बुजुर्ग गांव के रहने वाले दुर्गेश के मुताबिक उनका भाई शुक्रवार के शाम साइकिल लेकर लोवर और टी शर्ट की खरीदारी करने के लिए बाजार के लिए निकला था। इसके बाद वह रहस्य में परिस्थितियों में गायब हो गया। देर शाम तक युवक जब वापस घर नहीं लौटा तब घर वालों ने युवक की खोजबीन शुरू की। गायब हुए युवक के भाई दुर्गेश ने बताया कि अपने भाई के तलाश में वह दिल्ली में भी संपर्क किया वहां भी उसका कोई पता नहीं चला। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। वह भाई के तलाश में अभी भी घूम रहा है। दुर्गेश ने बताया कि उसके भाई का विवाह बस्ती जनपद में तय हुआ था आज बारात जाना था, लेकिन भाई अभी भी लापता है। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज से आने वाले रिश्तेदार आ चुके थे। फिलहाल जहां आज खुशियों के बाजे बजने थे वहां मातम पसरा हुआ है। वही खोड़ारे थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि युवक के गायब होने का मामला दर्ज किया गया है। उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। युवक जब से गायब हुआ है तब से उसका मोबाइल ऑफ आ रहा है। युवक की तलाश जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे