अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे शक्ति वंदन के तहत बुधवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर एनजीओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे।
28 फरवरी को आयोजित एनजीओ सम्मेलन के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भारत देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्वयं सहायता समूह व एनजीओ इसके प्रमुख अंग हैं, जिसके जरिए लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। गांवों में रोजगार के तहत छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। एनजीओ ऐसे युवाओं व महिलाओं को अवसर देने में अपनी भूमिका निभा रहा है।
विशिष्ट अतिथि रामानन्द तिवारी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह में महिलाएं जुड़कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि युवा वर्ग एनजीओ के माध्यम से अपने भविष्य को संवार सकता है। युवाओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से युवा वर्ग उसका लाभ उठा सकते हैं। एनजीओ संयोजक अजय मिश्रा ने कहा कि इस माध्यम से युवाओं, बेरोजगारों व महिलाओं को सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक आद्या सिंह, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, बिन्दू विश्वकर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष मंजू तिवारी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण व मनीष त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ