अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 22 फरवरी को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर के तत्वाधान में आयोजित चिन्तन दिवस (वर्ड मिकिंग डे) एम एल के पीजी कालेज मे मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पांडे ने ध्वज पहराकर तथा लार्ड विडन पावेल व लेडी विडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, रोवर लिडर डॉ० पी. एन पाठक व रेंजर लीडर आकांक्षा त्रिपाठी के नेतृत्व मे आयोजित की गई, जिसमे स्काउड गाइड रोवर रेंजर ने प्रतिभाग किया।
प्रथम पुरस्कार अरूण चौरसिया, द्वितीय पुरस्कार दिक्षा त्रिपाठी और तृतीय संगीता को जिला, संगठन आयुक्त सिराजुल हक, अवनेन्द्र दिक्षित, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. राहुल विसेन द्वारा दिया गया । इस अवसर पर डॉ० के के सिंह, डॉ. पवन सिंह, डॉ. प्रखर श्रीवास्तव, अवधेश कुमार वर्मा, रियाज अहमद, मनीष मिश्रा, अशीष कुमार, पूनम, सरिता तथा सोनी सहित अन्य रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ