Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीनियर छात्र-छात्राओं की विदाई


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 फरवरी 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं के ‘‘विदाई समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया ।


उन्होंने कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को बताया कि विद्यालय में विदाई समारोह का दिन बेहद खास होता है जहाँ इस दिन सारे विद्यार्थी अपने जूनियर को एवं विद्यालय को अलविदा कहते है, वहीं शिक्षकों द्वारा कई वर्षो से उसी विद्यालय में पढ़ाये गये छात्र-छात्राओं के लिए यह एक विशेष दिन होता है, क्योंकि सालों से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें दिया गया समय शिक्षकों के लिए भुलाना आसान नही होता। इसलिए इस अवसर पर एक शिक्षक की तरफ से छात्राओं के लिए विशेष समारोह होता है।


इस अवसर पर कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी एवं कक्षा-12 के विद्यार्थियों द्वारा केक काटा गया और सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं में वितरित करके सभी लोगों का मुँह मीठा कराया गया। इसी क्रम में अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कक्षा-12 के विद्यार्थियां सहित नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अत्यन्त खुशी प्राप्त किया तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने कक्षा-12 के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया, और उन्हे आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाले बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंक प्रात्त करें। इसके बाद कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं के रैंप वाक का आयोजन किया गया जिसमें उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं आशुतोष मिश्रा का एक निर्णायक मंडल बनाया गया, जिसके द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्राप्तांको के द्वारा मिस्टर पी0पी0एस0 एवं मिस पी0पी0एस0 विद्यालय के रीतिरिवाजों के सहित चुना गया । मिस पी0पी0एस0 के रूप में आकृति मिश्रा ने अधिकतम अंक प्राप्त करके एवं मिस्टर पी0पी0एस0 रूद्र प्रताप सिंह ने अधिकतम अंक प्राप्त करके अपना-अपना स्थान ग्रहण किया। मिस्टर पी0पी0एस0 एवं मिस पी0पी0एस0 को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने ताजपोशी किया एवं उपहार देकर सम्मानित किया। अंत में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं तथा कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं ने मिस्टर पी0पी0एस0 एवं मिस पी0पी0एस0 को बधाइयाँ दी। इस विदाई समारोह में सारा विद्यालय परिवार तथा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भावुक हो गये। ‘विदाई समारोह‘‘ के अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारियों में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कक्षा-12 के समस्त छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने यहाँ पर लगभग 12 वर्ष व्यतीत करने के बाद यहाँ से बाहर जाकर कॉलेज से जुड़ने व देखने के लिए वर्षा का इंतजार किया है आखिरकार इतना लम्बा समय व्यतीत करने के बाद अपने भविष्य को एक नया आयाम देंगे और विद्यालय परिवार यह उम्मीद करता है कि सभी लोग बोर्ड की परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करके अपना, अपने अभिभावक तथा इस विद्यालय का नाम रोशन करेंगे और आप ही लोगों में से ऊँचे-ऊँचे पदो की गरिमा बढ़ायेंगे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे