अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के समाजवादी सरकार में दो बार के मंत्री और गैंसडी विधानसभा सीट से चार बार के विधायक रहे डॉ एसपी यादव के निधन के बाद आज उनके पहलवारा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बलरामपुर पहुंचे हुए थे। उन्होंने दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए।
3 फरवरी को बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता विपक्षी दल अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गोंडा बलरामपुर और अयोध्या जैसी जगह पर जमीन घोटाला होता है तो सोचिए कि किस नाम पर और किसकी सरकार में यह घोटाला हो रहा है। यह भू माफिया पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोई लहर नहीं है, जो बेरोजगार है वह इसराइल जा रहे हैं और जो अग्नि वीर अपने कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं उनसे भारतीय जनता पार्टी कैसे बच पाएगी । उन्होंने कहा यह जो पीडीए की आवाज उठी है, उसमें पीड़ित अगले भी शामिल है । पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी व 50 प्रतिशत की आबादी को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। 90 प्रतिशत लोग इस पीडीए में शामिल है। आई एन डी आई ए के गठबंधन से नीतीश कुमार के निकलने पर अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि चलिए अच्छा किया शुरुआत उन्होंने कर दी ।अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को कोसते हुए कहा कि दलित व अल्पसंख्यक समुदाय को विशेष अवसर मिलने चाहिए जो इस सरकार में नहीं मिल रहा है । समाजवादी सरकार लाओ अधूरा काम हम पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद परेशान है कि उनकी टिकट न कट जाए और वास्तव में उनकी टिकट कटने वाली है। उन्होंने कहा जो भारत रत्न दिया जा रहा है, वह सम्मान में नहीं बल्कि अपने वोटो को बांधे रखने के लिए दिया जा रहा है, हां भारत रत्न का सम्मान अलग है यह मैं मानता हूं। उन्होंने बलरामपुर से जुड़ी लोकसभा श्रावस्ती सीट पर प्रत्याशी उतारने के मामले पर बोलते हुए कहा कि यहां समीकरण का चुनाव है पिछली बार गठबंधन का प्रत्याशी यहां से जीता था। बीजेपी जो रणनीति चलेगी उसके सापेक्ष ही हमारी रणनीति होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ