अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 फरवरी को 27 फरवरी, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-नर्सरी तथा एल0के0जी0 में सामान्य ज्ञान एवं नैतिक शिक्षा का वार्षिक परीक्षा क्रियाकलाप के माध्यम से कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व व कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान व नीलम श्रीवास्तव की संरक्षता में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में बच्चें विभिन्न प्रकार के फलों की आकृतियाँ, सब्जियों की आकृतियाँ एव पशु पक्षियों की आकृतियों को पहनकर खेल के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर दिये।
इसी क्रम में नैतिक शिक्षा की परीक्षा में एक दूसरे की कैसे मदद की जाती है तथा लोगों का कैसे सम्मान किया जाता है, क्रियाकलाप के माध्यम से अपने अध्यापक अध्यापिकाओं को बताया। जब बच्चें किसी विषय को गतिविघि के माध्यम से सीखते है, तब वे पूरे जीवन में कभी भूलते नही है। विषयों को रटकर सुनाने या लिखने से जल्द ही दिमाग से उतर जाता है, परन्तु गतिविधि से वे कभी भूलते नही है। कक्षा-नर्सरी तथा एलकेजी के छात्र-छात्राओं में सामान्य ज्ञान में मिशिता, इलमा, देवांशी, अवेद्या, अरायना, श्रद्धा, तृषा, अनुभव, पार्थ, यश, शानवी, विहान, अनुज, उत्कर्ष, आदिती, उत्सव, उत्कर्ष, कुशाग्र तथा आरव ने प्रतिभाग किया तथा नैतिक शिक्षा में अनुष्का, अनन्य, अनुष्का, वैष्णवी, आराध्या, जिकरा, अलीशा, तुलसी आदि छात्र-छात्र ने बढ़चढ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाया। अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिकाओं में पूनम चौहान, रेशू तिवारी तथा नीलम श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ