अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग के स्मार्ट क्लास में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
28 फरवरी को विज्ञान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर पीके सिंह, भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक, डॉ आलोक शुक्ला, मंजीता यादव, कमलेश चौरसिया, डॉ हेम, अभिजीत पांडे, प्रियांश पांडे, कुमारी अपूर्वा सिंह तथा महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पर्जन एवं माल्यार्पण से किया गया। प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में डॉक्टर सी सी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा विज्ञान दिवस की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इससे छात्र और छात्राओं को अपने जीवन में विज्ञान की महत्व एवं उसकी उपयोगिता के विषय में जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ