अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 22 फरवरी को परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ हो गया। शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मनोज कुमार, उप शिक्षा निदेशक, एस सी ई आर टी लखनऊ एवं विनय मोहन त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल चकवा द्वारा दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर, डी ए वी इंटर कालेज बलरामपुर, भगवती आदर्श विद्यालय बलरामपुर, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर, बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज, एम डी के बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर, कुबेरमाती पाण्डेय इंटर कालेज, श्रीदत्त गंज बलरामपुर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या इंटर कालेज बलरामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा तथा सी एम एस बलरामपुर चेक किया गया ।
विनय मोहन त्रिपाठी ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि केंदो पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है एवं किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी विसंगति नहीं पाई गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ