Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सदर विधायक ने जिले के विकास हेतु मुख्यमंत्री से की मुलाकात



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा सदर क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने मुख्यमंत्री को 14 अलग-अलग परियोजनाओं को लेकर पत्र लिखा है । पत्र के माध्यम में सदर विधायक ने जिले के चौहुमुखी विकास का खाका मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए उस पर अमल किए जाने की मांग उठाई है ।


सदर विधायक पलटू राम ने 14 अलग-अलग परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई कराए जाने का अनुरोध किया है । सदर विधायक ने पहला पत्र मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं भूमि पूजन के लिए लिखा है और मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए शीघ्र शिलान्यास के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया है । दूसरा पत्र बलरामपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाले किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के सैटलाइट सेंटर अटल बिहारी वाजपेई किंग जॉर्ज महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लोकार्पण हेतु समय मांगा है । तीसरे पत्र में सदर विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर बलरामपुर नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरिगामी सेतु के निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है । सदर विधायक ने चौथे पत्र में विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गो माहेश्वरी भैसहवा मार्ग तथा कोयलरा वैजपुर कल्लाभट्ठा मार्ग के चौड़ीकरण का अनुरोध किया है । इन मार्गों के चौड़ीकरण हेतु 24 नवंबर 2022 को ही निर्देश जारी किया गया था, परंतु डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है । पत्र में शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । विधायक ने अपने पांचवें पत्र के माध्यम से उतरौला तहसील क्षेत्र के प्राचीन व ऐतिहासिक तालाब के केरावगढ़ को पक्षी विहार घोषित करने तथा विकसित करने के लिए अनुरोध किया है । छठवें पत्र के माध्यम से विधायक ने जिला मुख्यालय पर स्थापित फायर स्टेशन पर प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन एवं बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए अनुरोध किया है । सातवें पत्र के माध्यम से विधायक ने पुलिस लाइन के बाउंड्री वॉल तथा रेजिडेंसी द्वारा, मुख्य द्वार व गेस्ट हाउस द्वारा निर्माण कराए जाने के लिए प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है । आठवें पत्र में विधायक ने बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर नवनिर्मित टू लेने रेलवे ऊपरगामी सेतु के लोकार्पण हेतु समय मांगा है । विधायक ने अपने 9वें पत्र के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी तथा अन्य सुविधाओं को पूरा कराए जाने का अनुरोध किया है । 10वें पत्र के माध्यम से विधायक ने आदर्श नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र के 36 सड़कों के निर्माण हेतु नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा संचालित मलिन बस्ती व अन्य योजना के तहत निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है । विधायक ने अपने 11वें पत्र के माध्यम से जिला मेमोरियल चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने तथा उपलब्ध कराने की मांग उठाई है, जिसमें एक्सरे मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति फार्मासिस्ट की आवश्यकता अनुसार नियुक्ति सहित चिकित्सकों की नियुक्ति कराए जाने की मांग की गई है । विधायक ने 12वें पत्र में नगरीय विकास अभिकरण डूडा में परियोजना अधिकारी नियुक्त किए जाने की मांग की है । 13वें पत्र के माध्यम से विधायक ने एनएच 330 गोंडा बलरामपुर मार्ग को फोरलेन करने तथा इसी मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक संख्या 160, 158 व 140 यह पर ऊपरिगामी सेतु के निर्माण तथा इटियाथोक बाजार में विसुही नदी पर बने पुल चौड़ीकरण के संबंध में मांग किया है । विधायक ने अपने 14वें पत्र के माध्यम से सिंचाई विभाग के अंतर्गत नालो और नहरो की सिल्ट सफाई, गहराई तथा तटबंध के निर्माण व रिपेयरिंग के साथ-साथ बलरामपुर नगर के प्राचीन सुवांव नाला का सिल्ट सफाई करने का अनुरोध किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. स्वागत योग्य कदम उठाया गया है।सराहनीय कार्य किया गया है। बलरामपुर के विकास का पुरजोर समर्थन किया गया है।
    जय जय श्री राम।

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे