अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
22 फरवरी को मनोविज्ञान विभाग में विगत 7 अक्टूबर को संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के दिलीप श्रीवास्तव, सुनील कुमार वर्मा तथा शिव कुमार सिंह थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं गायत्री शक्तिपीठ से पधारे अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने अपने उद्बोधन में आज के समय में लोगों में नैतिक मूल्यों की कमी, अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता का अभाव तथा संबंधों में आने वाली समस्याओं के समाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के योगदान एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के डॉक्टर स्वदेश भट्ट, कृतिका तिवारी, डॉक्टर वंदना सिंह, राजर्षि मणि त्रिपाठी व कुमारी अर्चना पांडे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ