अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एक होटल में सोमवार को इनर व्हील क्लब का पद ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
25 फरवरी को स्थानीय आदित्य इन होटल सभागार में इनर व्हील क्लब बलरामपुर के जिला अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल के जनपद आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब बलरामपुर के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के वंदना के साथ हुआ । डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने क्लब प्रेसिडेंट आशा मिश्रा व सेक्रेटरी प्रज्ञा विश्वकर्मा को कालर पहनाते हुए क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम के प्रथम चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलरामपुर देहात के बालिकाओं के बीच हाइजीन तथा जीवन के दृष्टिकोण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नेहा रोशनी कविता आज 10 बालिकाओं को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया । गांव को बालिकाओं को जीवन में अपने विजन को स्पष्ट रूप से समझ कर कार्य करने की सलाह सुषमा अग्रवाल ने दिया । कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिला कारागार बलरामपुर में निरुद्ध महिला कैदियों को इनर व्हील क्लब बलरामपुर के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुषमा अग्रवाल क्लब प्रेसिडेंट आशा मिश्रा प्रज्ञा विश्वकर्मा छाया गुप्ता बबीता अग्रवाल रितु अग्रवाल द्वारा साड़ी सूट कंबल एवं खाने के लिए बिस्कुट 19 महिला कैदियों को प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान जेलर सोनकर जी द्वारा क्लब के कार्यों की सराहना की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन खुशबू गुलाटी एवं पूर्णिमा मिश्रा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ