अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर 22 फरवरी से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन गुरुवार को संत सम्मेलन के साथ हो गया । वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा वाचक रोहित शास्त्री के मधुर वाणी से 28 फरवरी तक प्रत्येक दिन सायंकाल आयोजन किया गया ।
29 फरवरी को अयोध्या धाम के मनी रामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री की अध्यक्षता में संत सम्मेलन आयोजन के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया । हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास के संयोजन में अयोध्या हनुमानगढ़ी गौरी शंकर दास, दाडिया मंदिर गिरीश दास, गुप्तार घाट विमल कृष्ण दास, लक्ष्मण किलाधीश, मानिस दास, भगवान दास, अंजनी शरण, विरेन्द्र दास, शरद शर्मा मीडिया प्रभारी विहिप, दीपक शास्त्री, मुन्ना शास्त्री, विशाल शास्त्री ने विचार व्यक्त किया। संयोजक महंत महेंद्र दास ने बताया कि शुक्रवार 1 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने सनातन प्रेमी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि अन्नकूट भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने अवश्य पहुंचे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ