अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर कोतवाली देहात से कुछ ही दूरी पर स्थित सेखुईकला के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया । योगेंद्र पांडे नामक सुरक्षाकर्मी बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन में बताओ और सुरक्षा गार्ड कार्यरत है ।
सुरक्षा कर्मी पारस सिक्योरिटी सर्विस का कर्मचारी बताया जा रहा है । बताया जा रहा है की सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी चीनी मिल की तरफ से कोतवाली देहात के पास सेखुई कला में गन्ना की गाड़ियों को रोकने के लिए के ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया था । सड़क पार करते समय किसी बाइक के टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मारी थी जिसके कारण सुरक्षा कर्मी के सर में गंभीर चोट आई है । स्थानीय सहयोगियों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सको ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । बलरामपुर चीनी मिल के हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी घायल सुरक्षा कर्मी योगेन्द्र को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ