अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 फरवरी की शाम एमएलकेपीजी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह के सातवें दिन अन्तरसंकाय विविधा प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, संयुक्त सचिव बी के सिंह, 51 वीं यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सुर और ताल के महामुकाबले में कला, विज्ञान, शिक्षक शिक्षा व वाणिज्य संकाय के प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
सभी संकाय के प्रतिभागी अपने अपने प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में एक ओर कबीरदास जी की फ़कीरी- मन लागो यार फकीरी में ने छाप छोड़ी तो दूसरी तरफ भर दे झोली मेरे या मोहम्मद ने भी समां बाँधा। शिवाजी महाराज व अफजल खान का चरित्र आकर्षण का केन्द्र रहा तो वहीं राम आयेंगे व उनकी स्थापना का विहंगम दृश्य ने भावविभोर कर दिया।
निर्णायक उषा तिवारी,विवेक मर्दन व विशाल सिंह ने एकल गायन में विज्ञान को प्रथम,कला को द्वितीय व बीएड को तृतीय स्थान के लिए चुना वहीं समूह गान में कला को प्रथम,विज्ञान को द्वितीय व बीएड को तृतीय स्थान के लिए चुना। एकल नृत्य छात्र वर्ग में कला को प्रथम,वाणिज्य को द्वितीय व विज्ञान को तृतीय तथा छात्रा वर्ग में कला को प्रथम,विज्ञान को द्वितीय व बीएड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं समूह नृत्य में कला को प्रथम,विज्ञान को द्वितीय व बीएड को तृतीय स्थान हासिल हुआ। पांच विधाओं में से चार में पहला स्थान प्राप्त कर कला संकाय विनर रहा वहीं विज्ञान संकाय रनर रहा। सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहंता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए परिणाम की घोषणा की। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ