जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार की शाम वार्षिक उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में पुरस्कार वितरण व वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी ने आये हुए अथितियों का स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे एल0पी0 उपाध्याय कमांडेंट, 50वीं बटालियन, एस0एस0बी0 बलरामपुर, एवं वार्षिकोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर ने माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह के सम्मानित अतिथितियों में इस्पेक्टर पी0एस0 पाठक 50वीं बटालियन, एसएसबी, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेंजी एमएलके पीजी कालेज जे0पी0 तिवारी एसो0 प्रोफे0 जीव विज्ञान विभाग, एमएलके पीजी कालेज लवकुश पाण्डेय एसो0 प्रोफेसर गणित एमएलके कालेज, बलरामपुर, डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, स्वीप कोर्डिनेटर, नोडल अधिकारी एन0एस0एस0 बलरामपुर-श्रावस्ती, डा0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफ0 वनस्पति विज्ञान बलरामपुर, डा0 देवश चन्द्र श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्रा समाजसेवी, डा0 शिवानंद विभागाध्यक्ष इकोनोमिक्स, विद्यालय के सलाहकार सुबीर श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी ने बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
पुरस्कार वितरण व वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम कक्षा 2, 3 एवं 4 की छात्राओं ने माँ सरस्वती के समक्ष बड़ा ही मनमोहक सरस्वती वन्दना (श्रृष्टिकर्ता) प्रस्तुत किया जिसमें सौम्या, मेधावी, रत्नप्रिया, अनुष्का, अनन्या, आलिया, आशी, आव्या एवं रिया ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें अतिथियो का स्वागत गीत- स्वागत करते आज तुम्हारा नामक गीत पर दिशा, दिव्या, प्रीती, तालबिया एवं तेजस्वी ने बहुत ही मनमोहक नृत्य आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। एकल गीत में कक्षा-6 से उत्कर्ष शुक्ला ने प्रस्तुति दी। एकल नृत्य-बादल बरसे नामक गीत पर में कक्षा-2 से आशी यादव ने प्रस्तुति दी। इसी क्रम में फैन्सी ड्रेस में नर्सरी से यू0के0जी0 के छात्र छात्राओं में अंश (कृष्ण), आराध्या (राधा), अनुभव (दही वाला), उत्कर्ष (मोदी जी), मानस (पुलिस), श्रेयन ( एस0टी0), अभीख (योगी जी), तेजस (डाक्टर), वरूण (मरीज), आंचल (मलिन), रूचिता (सब्जी वाला), सर्वेश (ग्राहक) का अभिनय किया। युगल नृत्य -गीत- आगे पीछे नामक गीत पर कक्षा-6 से आराध्या एवं आशिता ने प्रतिभाग किया। तितली समूह नृत्य गीत-ये ये आई एम बटरफ्लाई नामक गीत पर नर्सरी के छात्र-छात्राओं में आदिती, सानवी, श्रुतिका, अनन्या, ललिता, माधुरी, अलीशा, रिद्धी, आराध्या, मिष्ठी, निधि, आकर्षित, आरव, रूद्रा, पुंज, श्रेयांसी, सोम, अनुज, अर्थव, सारथी, अव्यांश, कुशाग्रा ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। समूह नृत्य वेलकम-वेलकम मैशप में कक्षा एल0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में कैफ, रियाज, देवांशी, अनिका, श्रद्धा, सुधा, प्रिशा, सैफ, अविका, अंकुश, मोहनी, यशिका, मनीष, वैष्णवी, सर्वग्य, रईस, अनुष्का, जिकरा, रीत, मिसिता, शिवांस, अनय एवं तुलसी ने प्रस्तुति दी। साथ ही समूह नृत्य-किड्स जंगल थीम में कक्षा-यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में परिधि, काव्या, आतिफ, सहजान, रश्मि, ऐहतशाम, स्तुति, मिसिखा, हलाता, आराध्या, दैविक, सिया, प्रखर, आदर्श, जयश, प्रेरणा, सिदार्थ, अयांश, मशून, अनघा, सानवी ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 के छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप पदक एवं प्रमाण-पत्र से अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया, साथ ही उनके अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात् वार्षिकोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम में समूह गीत में गीत-राम सिया राम नामक गीत पर पर कक्षा-4 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में सिद्धी, आंकाक्षा, आराध्या, नित्या, सिद्धी यादव, जानवी, अम्बिका, आदिती, पिंकी, अवीशी, अंशी, मरियम, श्रृष्टि, आदित्य, अभ्युदय, ख्याति, श्रुतिकृति, वैष्णवी, लक्ष्य, राजवीर, अर्पित, श्लोक, राजवीर ने मनमोहक प्रस्तुति दी। एकल नृत्य शिव तांडव पर कक्षा-5 की रिद्धी श्रीवास्तव ने प्रस्तुति दी। समूह नृत्य- (गीत-मां देखो ये तो) नामक गीत पर कक्षा- से आदिती, ईशिका, आराध्या तिवारी, आराध्या सिंह, अरहमा, निधि, पारूल, सौम्या, हर्ष, एकार्ग, प्रगा, मोहनी, अभिषेक, आयजा, जरीन, तनमय, रिया, आराध्या ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। एकल गीत-तू है कहां नामक गीत पर कक्षा-10 की परिधी शुक्ला ने प्रस्तुति दी। अंग्रेंजी रोल प्ले (फादर लव) पर कक्षा-4 से श्लोक, साहवी, आदित्य, प्राजंल, आशीवार्द, युशुफ, आयुष्मान, आकृति ने प्रस्तुति दी। एकल गीत-श्री राम को देखकर नामक गीत पर अंशुमान पाण्डेय ने गीत प्रस्तुत किया।
समूह नृत्य. जोकर थीम गीत-जीना यहां मरना यहां नामक गीत पर कक्षा-3 से अकर्ष, तनय, महिका, रत्नप्रिया, अनुष्का, आकृति, सूर्यांश, वर्धमान, सौम्या, दक्षेस, विराट, श्रेया, मेधावी, रिया, शशांक, आरोही ने नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य गीत- मैं निकला नामक गीत पर कक्षा- 9 के छात्र गौरव मिश्रा ने प्रस्तुति दी। समूह नृत्य गीत-डेस्पासितो नामक गीत पर कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं में आव्या, मिष्ठी, अवन्तिका, आशी, आरोही, आराध्या, एकता, निकता, अभिश्री, कार्तिकेय, विराट, चित्रांश, सोमनाथ, प्रथमेश, अमन, सिद्धार्थ, आरूष, अर्जुन, शिवांस ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।
इसी क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस, आजाद हाउस के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ नृत्य, हाउस कैप्टन, हाउस मास्टर, सर्वश्रेष्ठ कोआपरेटिव, सर्वश्रेष्ठ कलाकार सहित समस्त स्टाफ को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी सहित मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में कव्वाली. छात्र, माता-पिता विषय पर आधारित कक्षा-4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं में किंजल, हैप्पी, पलक, सुधांशु, अनुराग, अरसलान, दिव्यांश, अविरल, श्लोक, दर्श, पुष्कर, रूद्रा, प्रतीक, अंश खरे, प्रशांत ने प्रतिभाग किया। एकल नृत्य में गीत-ओरी पिया नामक गीत पर स्नेहाशीष ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति समूह नृत्य मेरे देश की धरती सोना उगले नामक गीत पर कक्षा-6 के बच्चों में पलक, मानवी, शिवानी, अनन्या, आस्था, आलिया, आस्था, कौशिकी, वर्णित, अर्थव, दिव्यांश, शिवांस, श्रेष्ठ, अभ्युदय, रूद्रांस, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अर्यांश ने बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करके सभी दर्शको की तांलियों की गडगडाहट से पूरा माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। युगल नृत्य गीत-डोला रे डोला में कक्षा-9 की सुनैना एवं स्वारा ने सुन्दर प्रस्तुति दी। इसी क्रम में समूह नृत्य गीत-हरियाणा की छोरी नामक गीत पर जानवी, रिया, वैष्णवी, काव्या तिवारी, काव्या, शालू, श्रुतिकृति, हिफजा, अदिती, पलक, श्लोक, सुधांशु, देव, रिद्धी मनमोहक अभिनय किया। अतुल्य भारत के ऊपर कक्षा-7 के बच्चों में गरिमा, इलमा, दिशा, तेजस्वनी, आरोही, कविता, युवराज, शिवेन्द्र, उत्कर्ष, अंश, शोभित, रिसू ने अभिनय किया। अंग्रेंजी प्ले शांति की शक्ति नामक गीत पर कक्षा-7 की अदिती, सिद्धी गुप्ता, सिद्धी यादव, सांझ, आकांक्षा, आराध्या, पारूल, तनय, मारया, अंबिका, सौम्या, माधवी ने सुन्दर प्रस्तुति दी। समूह नृत्य योगा थीम बेस नृत्य में कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं में सिद्धी यादव, सिद्धी, अकांक्षा, तनय, आराध्या, सौम्या, जान्हवी, अदिती ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में नाटक-पूस की रात में कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं में तनमय, मानिक, आराध्या, दिव्यांश, सामेल, आयुश, अमित, कार्तिक, विशाल, दानिया, ईशान ने प्रस्तुति दी। समूह गीत एक्ट गीत-हम कथा सुनाते है नामक गीत पर कक्षा-9 की छात्र-छात्राओं में आकृति, यशी, स्नेहाशीष, अंशुमान, आयुशी, अदिती, वैष्णवी तथा नन्हे मुन्ने बच्चों में पारूल, आकृति, महिका, वर्णित, सुदांशु, दिव्यांश, देव, अथर्व, वैष्णवी, शिवांश, लक्ष्य, मेधावी, सौम्या ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। एकल नृत्य-सारा जमाना पर कक्षा-7 के आदर्श शुक्ला ने प्रस्तुति दी। इसी क्रम में नव दुर्गा में देवी स्तुति पर कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं में आराध्या, नाव्या, आशिता, आस्था, श्रेयांसी, दिव्यांशी, संस्कृति, काव्या, नित्या, समृद्धि, आयुशी, शुभी, कशिश, हिमांशु, उत्कर्ष शुक्ला ने बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी। खेल-पीढ़ी का अंतर के ऊपर कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं में शिवेन्द्र, सूर्यांश, अंश मिश्रा-।।, अंश पाण्डेय, शशांक कशौधन, रूमन रजा, फैज, अंश शुक्ला ने प्रस्तुति दी। समूह नृत्य गीत-लागा चुनरी मे दाग नामक गीत पर कक्षा-9 के छात्राओं में स्नेहाशीष, मान्या, अदिती, पूर्वी यशी, वैष्णवी, अनन्या, विभा, महिमा, आकृति सिंह, रिदा ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी।
सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार सह निर्देशक आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में आशुतोष मिश्रा, ए0के0 तिवारी, ए0के0 शुक्ला, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, दिव्या पाण्डेय, रेशू तिवारी, अपर्णा पटवा, उमा तिवारी, कृष्णा गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ