अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 फरवरी को एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बलरामपुर मुख्य शाखा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदाई के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान प्रकाश एजीएम गोंडा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव बृजेश कुमार सिंह थे। कार्यक्रम मे अनूप रंजन मैनेजर एसबीआई बलरामपुर एवं महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर पी के सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार शुक्ला एवं डॉक्टर जितेंद्र भट्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आलोक शुक्ला मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बलरामपुर ने किया । महाविद्यालय की महिला प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ