अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) की बलरामपुर जिला ईकाई का पुनर्गठन किया गया है। टीवी चैनल न्यूज 18 के जिला संवाददाता सर्वेश कुमार सिंह अध्यक्ष व आज तक संवाददाता सुजीत कुमार शर्मा महासचिव बने हैं। यूपीडब्लूजेयू प्रदेश अध्यक्ष टीबी सिंह ने बलरामपुर जनपद ईकाई की पुनर्गठित कार्यकारिणी को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बलरामपुर जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह व महासचिव सुजीत कुमार को जल्दी ही जिले की सभी तहसीलों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ईकाई का गठन करने के निर्देश दिए हैं। यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश संगठन सचिव अजय त्रिवेदी ने बताया कि बलरामपुर जिला ईकाई में सक्रिय व तेज तर्रार पत्रकारों को पदाधिकारी चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में कई अच्छे पत्रकारों ने यूपीडब्लूजेयू की सदस्यता ली है।
बलरामपुर जिले में यूपीडब्लूजेयू की ईकाई में स्वतंत्र पत्रकार देवेद्र प्रताप सिंह (डीपी सिंह) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लाइव टुडे चैनल संवाददाता अखिलेश्वर तिवारी और नवभारत टाइम्स संवाददाता लाल जी सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि दैनिक जागरण के श्लोक मिश्रा, हिन्दुस्तान के कृष्ण कुमार तिवारी व डीडी न्यूज संवाददाता राम कुमार मिश्रा को जिला सचिव बनाया गया है। दैनिक जागरण के बब्बू प्रताप सिंह संयुक्त सचिव व वैभव त्रिपाठी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। भानु प्रकाश तिवारी को मीडिया प्रभारी व शादाब अली खान को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार त्रिपुरारी शंकर तिवारी, विश्वमोहन,राकेश कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव, सचिन मदान, जितेंद्र प्रताप सिंह, शांति भूषण शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट (डॉ)देवेंद्र कुमार चौहान, अवधेश पांडेय, अनिरुद्ध प्रताप शुक्ला, रवि कुमार गुप्ता व प्रभाकर कसौधन शामिल हैं।
यूपीडब्लूजेयू बलरामपुर ईकाई से जुड़ने वाले अन्य सदस्यों में पत्रकार राजीव मिश्रा, आनंद मणि तिवारी, अवधेश मणि तिवारी, चक्रधर तिवारी, संदीप सक्सेना, विशाल सिंह, पवन कुमार सोनी, वेद प्रकाश मिश्र, शशांक शुक्ला, राहुल रत्न, नरेंद्र पटवा व शाहिद अली शामिल हैं।
बलरामपुर यूपीडब्लूजेयू के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष व इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने बधाई दी है। नवनिर्वाचित महासचिव सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जल्दी ही बलरामपुर में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रादेशिक व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में संगठन की तहसील स्तर की इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ