अखिलेश्वर तिवारी/अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 फरवरी को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओम प्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना रेहराबाजार कोतवाली उतरौला तथा थाना श्री दत्तगंज में पंजीकृत चोरी के मुकदमों की विवेचना के दौरान एसओजी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम सरायखास के पास से स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम के सहयोग से थाना थाना रेहरा बाजार पुलिस ने चोरी गये पशुओं के साथ 05 अभियुक्तों आरिफ 21 पुत्र सलीम निवासी ग्राम उज्जैनी जमाल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा, कुरैशी 28 पुत्र मो0 यूनुस निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, फरीद 40 पुत्र बरकतउल्ला निवासी ग्राम जागापुरवा जमदरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा, मुस्तफीक खाँ उर्फ मुस्फिक 50 पुत्र रजा हुसैन निवासी ग्राम खोरहसा थाना कोतवाली देहात गोण्डा, मासूम उर्फ बरकत अली पुत्र अजमेर अली निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का अपराधिक के इतिहास भी है । गिरफ्तारकर्ता टीम मे निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), उ0नि0 सैयद खादिम सज्जाद, हे0का0 देवेंद्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस), हे0का0 पवन वर्मा, का0 श्याम नारायन, का0 अखिलेश कुमार, का0 अंकित कुमार वर्मा, का0 सागर शर्मा, का0 श्यामजी सर्विलांस सेल, थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम के उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 श्याम निवास राय, उ0नि0 धर्मराज यादव, हे0का0 झिनकू यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0अर्जुन यादव, का0 संजीव चौधरी व का0 प्रमोद सिंह शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ