अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 फरवरी को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में प्रार्थना सभा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सी पी एस ओलंपियाड के परीक्षा फल का परिणाम घोषित किया गया।
सीपीएस ओलंपियाड इंचार्ज शिवम सक्सेना एवं वली आलम के निर्देशन में दिसंबर माह 2023 में आयोजित हुई इस परीक्षा में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने देशभर में आयोजित कडी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 6 की आराध्या उपाध्याय ने 87.5 अंक हासिल किये और देशभर के प्रतिभागी बच्चों में से 22वां स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के ईसान टंडन, सर्वज्ञ तिवारी ओयनिक यादव, नेहल, निशांत शुक्ला, आराध्या उपाध्याय ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।
सीपीएस ओलंपियाड समिति द्वारा गणित, हिंदी, कंप्यूटर, विज्ञान और सामाजिक विषय में परीक्षा संबंध में विशेष योगदान हेतु राजेश जायसवाल, संजय सिंह तोमर, शरद श्रीवास्तव , शिवम सेक्सेना, राजू मित्तल एवं रुवीना निसार को विशेष योगदान प्रमाण भेजे गए जिसे विद्यालय प्राचार्य एम ए रूमी द्वारा प्रार्थना सभा में संबंधित शिक्षकों को प्रदान किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों की सफलता पर बधाई प्रेषित करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की। प्रार्थना सभा के अंत में विद्यालय प्राचार्य एम ए रूमी एवं समन्वयक राजेश जायसवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ