Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वसंत कालीन गन्ना बुवाई जागरूकता रैली



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर ने बुधवार को बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु चीनी मिल गेट से रैली निकाल कर किसान को जागरूक किया।


14 फरवरी को बलरामपुर चीनी मिल गेट से बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए निकाली गई जागरूकता रैली का शुभारम्भ चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने रैली को हरी झण्डी एवं फीता काटकर किया गया। किसान जाकरूकता रैली चीनी मिल के रीजन-1 तथा रीजन-4 के अन्तर्गत भगवतीगंज, विशुनीपुर, विशुनापुर, सिरसिया, बलरामपुर, गैंजहवा, कौआपुर, हरिहरगंज, ललिया, मथुरा, शिवपुरा, महराजगंज तराई सहित क्षेत्र में रैली निकाल कर बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के प्रति किसान भाइयों को जागरूक किया गया । श्री गुप्ता ने बताया कि अस्वीकृत प्रजाति को0-0238 की बुवाई कदापि न करें । यह प्रजाति लाल सड़न रोग से ग्रसित है। जिससे सरकार द्वारा इस प्रजाति की बुवाई पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। जिसके लिये गन्ने की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिये उंचास क्षेत्रों में को0-15023, को0-0118 तथा निचास क्षेत्र में को०लख0-14201 प्रजाति की ही बुवाई करें ।किसान जागरूकता रैली में श्री गुप्ता के साथ-साथ महाप्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह ने कृषकों को बताया कि वे साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, अगोला रहित समस्त गन्ना चीनी मिल को अपनी पर्ची पर आपूर्ति कर अपना बेसिक कोटा मजबूत कर लें जिससे आगामी वर्षों में आपका गन्ना आसानी से आपूर्ति हो सके । इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक (तकनीकि) योगेन्द्र बिष्ट, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (क्वालिटी कन्ट्रोल) उदयवीर सिंह, ओमपाल सिंह, अरुण श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, संजय सिंह व योगेन्द्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे