Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम में तीन दिनों से खेल का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल में 03 दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन दिनांक: 26 से 28 फरवरी तक किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगितायें शतरंज, कैरम डब्ल व सिंगल, 100 व 200 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, रस्साकसी, कबड्डी, गोलाफेंक आदि हुई। सभी प्रतियोगिताओं में अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।



29 फरवरी को बलरामपुर चीनी मिल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रतिष्ठान के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को लगातार अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद में भाग लेना चाहिये। इससे शरीर तथा मॉसपेशियों दृष्ट-पुष्ट व स्वस्थ रहती हैं एवं इससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है तथा व्यक्ति में स्वस्थ प्रतिस्पधा की भावना भी जन्म लेती है । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे व अन्य खेलकूद प्रतियोगितायें (जैसे: किकेट आदि) भी कराई जाती रहेंगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल, उप-प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी)-पॉवर व केमिकल-श्री संजय कुमार मिश्रा, सहायक प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) केमिकल डिवीजन ओ.पी.एस. यादव द्वारा सभी विजय प्रतिभागियों (बच्चों की प्रतियोगिताओं में शतरंज-प्रथम-पूर्णांश दूबे व द्वितीय-नक्षत्र सक्सेना, कैरम (सिंगल) जूनियर-प्रथम-रिषभ कष्यप व द्वितीय-युवराज सिंह, कैरम (सिंगल) सीनियर-प्रथम-सौरभ शर्मा, 100 मी. रेस-जूनियर-प्रथम-नवोदित झा, द्वितीय-तनिष सोम, तृतीय-लकी पासवान, 100 मी. रेस सीनियर-प्रथम-आदित्य शंकर, द्वितीय-युवराज कश्यप, तृतीय-आदर्श कुमार सिंह, 100 मी. -ग्र्लस-प्रथम-अंजली गुप्ता, द्वितीय-मीनाक्षी शर्मा, तृतीय-आद्या शंकर, स्लो साइकिल-जूनियर-प्रथम-अभय कुमार चतुर्वेदी, द्वितीय-नितिन शर्मा, स्लो साइकिल-सीनियर-प्रथम-आर्यन, द्वितीय-आदित्य शंकर, रस्साकसी-जूनियर-प्रथम-अविनाश राज, लकी पासवान, युवराज, नवोदित झा, रस्साकसी-जूनियर-द्वितीय-अंजली गुप्ता, यशवर्धन, तनिष सोम, रिषभ कश्यप, रस्साकसी-सीनियर-प्रथम-बिट्टू यादव, कृष्णा विश्वकर्मा, विपिन यादव, नैतिक श्रीवास्तव, आर्यन सिंह रस्साकसी सीनियर द्वितीय-रवि यादव, विवेक शर्मा, राज सिंह, अमन कुमार सिंह, सौरभ शर्मा, कबड्डी-सीनियिर-प्रथम-विवेक शर्मा, अमन कुमार सिंह, बिट्टू यादव, नैतिक श्रीवास्तव, रवि यादव, युवराज कश्यप कबड्डी-सीनियर-द्वितीय-आर्यन सिंह, विपिन यादव, सौरभ शर्मा, कृष्णा शुक्ला, आदित्य शुक्ला, अमन शर्मा व अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतियोगिताओं में 100 मी. रेस-प्रथम-धर्मवीर सिंह, द्वितीय-हीरामन प्रसाद, तृतीय-अनूप सिंह, 200 मी. रेस-प्रथम-धर्मवीर सिंह, द्वितीय-अभिमन मल, तृतीय-अनूप सिंह, कबड्डी-प्रथम-ओ. पी.एस. यादव, धीरज कुमार, दिलीप प्रजापति, अमित सिन्हा, हीरामन प्रसाद, अभिमन कुमार, जय प्रकाश सिंह, सर्वेश सिंह, धर्मवीर सिंह, डेविड सरकार, विकम प्रताप सिंह, शतरंज-प्रथम-दिलीप दूबे, द्वितीय-अमित सिन्हा, कैरम (सिंगल)-प्रथम-अजय भारती, द्वितीय-सुधांशु प्रताप सिंह, कैरम (डबल)-प्रथम-सुधांशु प्रताप सिंह व अजय भारती, द्वितीय-अनूप सिंह व सर्वेश सिंह, गोलाफेंक-प्रथम-डेविड सरकार, द्वितीय-विकम प्रताप सिंह, रस्साकसी-प्रथम-राजीव अग्रवाल, अनूप सिंह, दिलीप प्रजापति, धीरज, हीरामन, देवेन्द्र सिंह, संदीप दूबे, मुनेन्द्र पाल सिंह, द्वितीय शेखर श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, विकम प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, डेविड सरकार, दिलीप दूबे, सर्वेश सिंह) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । समापन अवसर पर बोलते हुए प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल ने कहा कि चीनी मिल अपने अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके बच्चों के लिये वर्ष में अनेक बार विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित करती रहती है जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके बच्चों के बीच में सौहार्दपूर्ण तथा अपनत्व की भावना बनी रहे एवं आगे भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे । इस अवसर चीनी मिल सहयोगियों की ओर से वरिष्ठ उप-प्रबंधक (मानव संसाधन) हरीश सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी धर्मनाथ यादव, सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा तथा चीनी मिल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व उनके बच्चे आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे