अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 फरवरी को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग मे एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का एक दल विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के संरक्षण तथा डॉ मोहम्मद अकमल, वीर प्रताप सिंह के नेतृत्व मे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बलरामपुर रेलवे स्टेशन से पंचमढ़ी (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुआ । शैक्षिक भ्रमण स्थल के सभी छात्र छात्राओं को विभागाध्यक्ष ने विभिन्न दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि वनस्पति विज्ञान शैक्षिक भ्रमण के क्षेत्र में अपना विशेष महत्व है । शैक्षिक भ्रमण में हम किताबी ज्ञान के अलावा प्रकृति की सुंदरता, पेड़ पौधे एवं वनस्पतियों से तथा साथ ही साथ कुदरत की कुछ रहस्यों से भी परिचित होते है, जिसमे हमारे ज्ञान की वृद्धि होती है । यात्रा व भ्रमण ज्ञान अर्जन व सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है । मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर महाविद्यालय के शैक्षिक भ्रमण में मिलता है l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ