अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 4 फरवरी को एमएलके पीजी कॉलेज संस्थापक सप्ताह के पांचवें दिन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को होली विषय पर अपने रंगोली का प्रस्तुतिकरण करना था। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ शकुंतला सिंह, मणिका मिश्रा, सीमा पाण्डेय व प्रतीची सिंह ने प्रस्तुति के आधार पर रेनू गौतम को प्रथम, निकिता पाण्डेय को द्वितीय,अंशिका पाण्डेय व वर्तिका पाण्डेय को तृतीय तथा प्रतिभा त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना। वहीं डॉ विमल प्रकाश वर्मा के संयोजकत्व में देश के भाग्य का निर्माण उनकी कक्षाओं में होता है विषय पर हिंदी में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में खराब मौसम के बावजूद 35 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ तारिक कबीर, डॉ प्रमोद पाण्डेय, डॉ साक्षी वर्मा, डॉ एस के त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व अनिल पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ