अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 4 फरवरी को एमएलके कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के द्वितीय दिवस पर सभा अध्यक्ष के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर गौरी बेहरा मौजूद रहे। द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा से अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बीएस राव और एचआर पीजी कॉलेज खलीलाबाद से अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गणेश कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज बहराइच के प्राचार्य प्रो डीडी तिवारी तथा शोहरतगढ पीजी कॉलेज से अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अमित सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। सभा अध्यक्ष प्रो बेहरा ने अपने सम्बोधन मे फिल्म तथा नाटकों मे गांधी जी के चित्रण पर अपना विचार रखा। प्रो श्री प्रकाश मिश्र ने सेमीनार के सफल संचालन के लिए डाॅ आरके शुक्ल को धन्यवाद दिया। वक्ता प्रो गणेश कुमार श्रीवास्तव ने गांधी दर्शन का भारतीय अंग्रेजी साहित्य पर प्रभाव के विषय मे अपने विचार व्यक्त किए। डाॅ अमित सिंह ने महात्मा गांधी की प्रसिद्ध पुस्तक हिन्द स्वराज पर अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन अभयनाथ ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ आरके शुक्ल ने किया। सेमिनार में आनलाइन माध्यम से भी कई वक्ता जुड़े रहे। सेमीनार के सफल सम्पादन में मे डाॅ बीएल गुप्ता, अभयनाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह ,शिवम सिंह, अंकिता वर्मा ने विशेष सहयोग किया। सेमीनार मे अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिसमे लखनऊ विश्वविद्यालय मे कार्यरत सहायक प्रोफेसर तथा एमएलके पीजी कालेज के पूर्व छात्र डाॅ अभिषेक जयसवाल तथा एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा मे कार्यरत डाॅ बंदना भारती प्रमुख हैं। इस अवसर पर आशीष कुमार लाल, डाॅओमप्रकाश, डाॅ एपी पाण्डेय, डाॅ माधवराव द्विवेदी आदि अतिथियों सहित बीस विश्वविद्यालयों से शिक्षक व शोधार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ