अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 3 फरवरी को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023 जो पिछले माह 7 अक्टूबर 2023 को जनपद बलरामपुर के 86 विद्यालयों व महाविद्यालयों में आयोजित कराया गया था ।
परीक्षा में लगभग 6867 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया था। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी व व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिसमें तीन कटेगरी उत्कृष्ट, श्रेष्ठ, व उत्तम होती है। प्रमाण पत्र वितरण के क्रम में आज गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमईडीह प्रथम में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि अयोध्या जोन के समन्वयक देशबन्धु तिवारी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही परीक्षा के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजन के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम वर्मा को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वय समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या जोन के समन्वयक आदरणीय श्री देशबन्धु तिवारी, गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के ट्रस्टी व व्यवस्थापक श्री सतीश चन्द्र मिश्रा, ट्रस्टी सीताराम वर्मा, वरिष्ठ परिव्राजक व सह समन्वयक शिव कुमार सिंह, शक्तिपीठ के परिवाजक राजकरन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वय समिति के सदस्य सुनील वर्मा, नान बाबू, महिला मंडल की रानी मिश्रा, व रेखा मिश्रा उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ