अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 10 फरवरी को नगर के डिवाइन पब्लिक स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । बताया जा रहा है कि डिवाइन पब्लिक स्कूल समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे बच्चों के न सिर्फ शारीरिक मानसिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाया जा सके। इसी के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी बाजपेई द्वारा दिए गए नारे "जय जवान जय किसान" और जय विज्ञान को चरितार्थ करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी में हॉस्पिटल, पवन चक्की, पवन चक्की से जल निष्कर्षण, आर्गेनिक खेती, सोलर पंप से खेतों की सिंचाई, वृक्ष संरक्षण वा जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार किया। थर्माकोल और तमाम चीजों की मदद से बनाए गए इन प्रोजेक्ट को न सिर्फ बच्चे स्कूल लेकर आए बल्कि उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित भी किया।
जहां बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचकर प्रदर्शनी में दिखाए गए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली और स्वयं भी जल संरक्षण और अन्य विषयों को जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। या देखने में अवश्य आया है की डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चे जहां वर्ष भर पढ़ाई करते हैं उसके साथ-साथ पूरे साल उनकी एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी देखने को मिलता है और जब बच्चों से बात किया गया तो बच्चों ने स्वयं बताया कि हमारे इस प्रकार के कार्य को करने में हमारा पूरा अध्यापक परिवार साथ देता है वह हमें विभिन्न प्रकार के वीडियो दिखाता है जिसे दिखाकर वह विभिन्न प्रकार के मॉडल को बढ़ाने के लिए हम सबको प्रोत्साहित करता रहता है यह आज उन्हीं की देन है कि हम सभी लोग विभिन्न प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट का निर्माण कर पाए हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय स्वयं मौजूद रहे । उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डिवाइन पब्लिक स्कूल बहुत कम समय में लोगों के बीच चर्चा का विषय है।
उसका एक ही कारण है कि हमारे शिक्षक छात्रों को न सिर्फ शारीरिक, मानसिक अपितु बौद्धिक व सामाजिक क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। हम हर एक विषय को बच्चों को समझाने का प्रयास करते हैं। यूं किसी को भी पढ़ाएंगे तो उसे विषय शायद कम समझ में आवे लेकिन जब विषय का प्रैक्टिकल कराते हैं तो वह बच्चों को बेहतर समझ में आता है। इसलिए इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा चार से लेकर कक्षा आठ के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है पूरे कार्यक्रम के दौरान टीचिंग स्टाफ जूली पांडे शालिनी सोनी सुनीता मिश्रा उषा चौहान सुधा पांडे उजमा शेख पल्लवी शुक्ला क पाठक प्रियंका कनौजिया शशांक पूजा मिश्रा द्राक्ष फातिमा आराधना सिंह अंजनी श्रेया तिवारी पूजा मिश्रा अन्य तिवारी सुमन मिश्रा निशा गुप्ता सुरभि पांडे साबिया बानो अवंतिका पांडे रेनू खान आफरीन सोनी आरती मुस्कान व प्रियंका का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ