अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा तत्पश्चात् समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलवामा के हमले के बारे में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें लगभग 40 भारतीय जवान शहीद हो गये और कई अन्य घायल भी हुए।
आंतकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो था, जिसमें 300 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक पदार्थ था। साथ में यह भी बताया कि पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रंदांजलि दी । विद्यालय के बच्चों ने कैंडिल जलाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर वीर जवानों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। हम भारतीय को अपने जवानों पर गर्व है, और उन्ही वीर जवानो की वजह से हम आम जनता अपने घरो में सुरक्षित बैठे है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी), आशुतोष मिश्रा,, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, उमेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद यादव, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित होकर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस‘‘ के अवसर पर भावभीनी श्रद्वांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ