अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के हनुमानगढ़ी मंदिर पर श्री राम कृष्णा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किए रहे श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास रोहित शास्त्री द्वारा किए जा रहे कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।
रामकृष्ण इंटरनेशनल के संयोजक हनुमानगढ़ी महंत महेंद्र दास ने 28 फरवरी को बताया कि प्रत्येक वर्षों के बाद इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे । उन्होंने बताया कि गुरुवार 29 फरवरी को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन होगा । साथ ही पूर्णहुती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा । 1 मार्च शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि अन्नकूट भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण अवश्य करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ