अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के दूसरे दिन प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी के संयोजकत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 चक्रों में चली प्रतियोगिता में समसामायिक, राजनीति, इतिहास, खेल,भूगोल विषयों से प्रश्न पूछे गए। स्क्रीनिंग से चयनित 06 टीमों में टीम नंबर 06 त्रियंकेश्वर पाण्डेय व आदित्य मिश्र की टीम ने 30 अंको के साथ प्रथम, टीम नम्बर 01 अनिकेश वर्मा व पवन वर्मा की टीम ने 17 अंको के साथ द्वितीय तथा टीम 02 मोहित सिंह व विश्वदीप की टीम ने 16 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। क्विज का संचालन प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो0 तबस्सुम फरखी, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ शिव महेन्द्र, डॉ अजहरुद्दीन, डॉ सुनील मिश्र, डॉ प्रमोद यादव, डॉ मसूद मुराद व डॉ अर्चना सिंह ने किया । डॉ दिनेश कुमार मौर्य व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने टेबुलेटर की भूमिका निभाई। वहीं डॉ पूजा मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो0 प्रमिला तिवारी, डॉ अवनीन्द्र दीक्षित व अनिल पाण्डेय ने अंकिता देवी को प्रथम, रिप्सी व शिवानी शुक्ला को द्वितीय तथा शकुन को तृतीय स्थान के लिए चुना गया । इस अवसर पर डॉ भावना सिंह,अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ