अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 फरवरी को एमएलके पीजी कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, पूर्व प्राचार्या प्रो0 प्रमिला तिवारी व विभागाध्यक्ष संस्कृत पूजा मिश्रा, भावना सिंह व डॉ अवनीन्द्र दीक्षित ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम मे मौजूद अन्य शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मां हंसवाहिनी की आरती हवन करते हुए सद्बुद्धि व विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ अनामिका सिंह, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ आज़ाद प्रताप, डॉ अनुज, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ बसंत कुमार, डॉ वंदना सिंह,मणिका मिश्रा, डॉ मनोज, प्रतीची सिंह, सीमा पाण्डेय, डॉ अर्चना, सीमा श्रीवास्तव मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ