अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानो की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
14 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एमएलके पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एमएलके कॉलेज परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने शहीद जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने कहा आज देश पुलवामा में शहीद हुए अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान एक आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। 14 फरवरी 2019 की उस दर्दनाक घटना को देश भूल नहीं पाया है। कालेज इकाई की अध्यक्ष साध्वी द्विवेदी ने कहा देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जांबाज जवानों पर पूरे देश को गर्व है। वे यू ही सदा अमर रहेंगे। इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कीर्ति पाण्डेय, इकाई सह मंत्री मुस्कान बौद्ध, रेनू गौतम, खुशी, कला मंच सह संयोजिका निकिता पाण्डेय, आदर्श सिंह, शाकिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ