अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 फरवरी को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान, बलरामपुर में वार्षिक बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पीएन तिवारी व कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, ने आये हुए मुख्य अतिथि गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम एवं सभी सम्मानित अतिथियों का बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत किया।
वार्षिक बाल मेले के आयोजन अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि बाल मेला बच्चों द्वारा स्थापित एक प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों में जागरूकता लाने तथा अपनी कला को दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। बाल मेला सूचना प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके बच्चों को उनके रचनात्मक पक्ष को उजागर करनें में मदद कर रहा है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मेला एक ऐसा उत्सव है जो हमारे भारतीय संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
यह एक ऐसा सामाजिक और सांस्कृति आयोजन है जहां लोग एक साथ आते है, खुशी मनाते है और मनोरंजन का आनंद लेते है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यापक अध्यापिकाओं की सरंक्षता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । खेलों में तीरदांजी, कप में सिक्का डालना, छूना मना है, स्प्रींग व्हील एवं बाल को गोले में रखना का स्टाल लगाया गया। इसके अतिरिक्त अध्यापिकाओं की संरक्षता में खान-पान का भी स्टाल लगाया गया । स्टाल में टिक्की-बताशा, बर्गर-चाउमीन, पॉपकार्न एवं काफी-चाय की दुकाने भी लगी। जिसका देख-रेख एवं प्रबंध छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्तर से स्वंय किया था। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का मात्र संरक्षता ही शामिल थी। इस कार्यक्रम में आये बच्चों एवं अभिभावकों ने खेलों का आनंद उठाते हुए तथा खाने-पीने के स्वादिष्ट सामान का लुफ्त उठाया। इस प्रबन्धकीय व्यवस्था को अभिभावकों एवं आये हुय सभी सम्मानित अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार जैसे- सह निर्देशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। इस अवसर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बाल मेले का आनंद उठाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ