Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एकल विद्यालय कार्यकर्ता किए गए सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 फरवरी को जिला मुख्यालय के भगवतीगंज नगर में स्थित एकल विद्यालय कार्यालय पर जनपद बलरामपुर के एकल अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रेशर कुकर प्रदान कर सम्मानित किया गया । अंचल संरक्षक प्रमोद चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्य में प्रगति हो ऐसा आशीर्वचन प्रदान किया । श्री चौधरी ने बताया कि एकल विद्यालय पंचमुखी शिक्षा को लेकर पूरे देश में 34 वर्षों से वनवासी ग्रामो में जागरूकता एवं संस्कार का काम कर रहा है ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मंगल प्रसाद बाबू, प्रमोद चौधरी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, मीरा सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम मे सभी सेवावर्ती को प्रेशर कुकर देकर सम्मानित किया गया । जिले के अंचल अध्यक्ष मंगल बाबू ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया । युवा अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य कैंप में एकल विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या अधिक से अधिक गांव मे जाकर मरीज को कैंप पर लाने का अपील किया ।


उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया जाए । केंद्रीय हनुमान प्रमुख ओम प्रकाश ने बताया कि कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य शिविर बॉर्डर से सटे क्षेत्र के ग्रामों में लगेंगे। इसके लिए विस्तार से केंद्रीय हनुमान प्रमुख ने विषय रखा जो की 9 फरवरी 10 फरवरी को लखनऊ से चलकर आए हुए डॉक्टर निशुल्क मरीजों को देखेंगे एवं 11 फरवरी को देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के प्रांगण में मेगा कैंप लगाया जाएगा, जिसमें पूरे जनपद बलरामपुर के सभी गांव से आए हुए मरीज अपना चेकअप करवाएंगे । आरोग्य समिति की महिला अध्यक्ष कौशल्या गुप्ता ने सभी क्षेत्र में होने वाले स्वस्थ शिविर में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया ।


आरोग्य उपाध्यक्ष मीरा सिंह ने भी उपस्थित रहने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन मंत्री सरोज, सुरेश कुमार भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अवध भाग, सुभाष कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख बलरामपुर एवं रितु अंकिता, धर्मपाल, मुन्नालाल, आशीष, गुड़िया, अवध राम, रवि प्रकाश व रामदास सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे