अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन सेवा यात्रा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 गांव में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 से 11 फरवरी तक चलाकर 11 फरवरी को देवी पाटन मंदिर प्रागण में मेगा कैम्प के साथ संपन्न हो गया । कैंप के माध्यम से परीक्षण एवं इलाज किया गया।
आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने 11 फरवरी को बताया कि नेपाल सीमा से सटे 75 ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । 9 फरवरी को गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़, बघेलखंड, भोजपुरी थारू, चमारबोझिया, कन्हईडीह, मोहकमपुर, बेतहनिया, बालापुर, दुल्हीनडीह, विजयनगर दुर्गापुर एंव तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा, नैकिनिया, महादेव जमुनी, बेलीखुर्द ,गढवावाल, फरेंन्दा कुशमहर, दुबौलिया, पिपरा, जीतपुर गांवों के लोगो को शिविर का लाभ प्राप्तहुआ। 10 फरवरी को पचपेड़वा के बेलदरिया, बेदमऊ, ठड़वलिया, बड़का कोहरगड्डी, विशुनपुर विश्राम व चन्दनपुर सहित दर्जन भर गांव के लोगों ने लाभ उठाया। 11 फरवरी को आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर प्रागण में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। प्रत्येक गांवों में पांच चिकित्सकों की टीम मौजूद रही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए स्वस्थ्य एंव शिक्षित राष्ट्र होना आवश्यक है इस दिशा में हमारे परिवार ने आजादी के पहले से कर रहे है । संघ के सेवा का मूल मंत्र जहां कम वहा हम के साथ काम करता है । अवसर पर प्रो.मदन लाल ब्रम्हा भट्ट, संजय जी सही कार्यवाह अवध प्रान्त,गंगा सिंह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख,सुनील कालरा एस ए एस हुंडई,लखनऊ,विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ, वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ एपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक बलरामपुर हास्पिटल, डॉ.ओ एन पान्डेय, रोहित अग्रवाल, सचिव एन एस ओ बाराबंकी, राजेश सिंह दयाल पैयराडाइज, विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, सहसंयोजक राम कृपाल शुक्ल, डॉ.अजय उआजिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ