Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:आवारा सांड के हमले में महिला की दर्दनाक मौत



सलमान असलम 

 बहराइच,जनपद के राजी चौराहा के माधवपुरवा गांव निवासी एक महिला पर सोमवार सुबह सांड ने हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के मजरा माधवपुरवा निवासी राम दुलारी (53) पत्नी शोभाराम सोमवार दोपहर में अपने घर के बगल में खेत को गई थी। तभी अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। पति शोभाराम व गांव के प्रधान कृष्ण कुमार पांडेय ने आनन-फानन में महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अवगत हो कि जिले में भले ही आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की प्रक्रिया चल रही हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फसल के साथ-साथ अब लोगों की जान भी जाने लगी है आज दिन अलग-अलग क्षेत्र से घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इन पर कोई ठोस कम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाए जा रहे है। जिससे यह क्रम लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे