कमलेश
प्रतापगढ़ कचहरी परिसर मे अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका तथा संचालन सुरेन्द्र विमल जिला सहसंयोजक ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए।सी.पी.राव जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटेवा एक ऐसा संगठन है,जो पेंशन और निजीकरण का विरोध कर रहा है,पेंशन हमारे जीवन का अभूतपूर्व हिस्सा है।हम संघर्ष के बल पर हासिल करेगें।विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने बताया कि आप सभी के सहयोग से आज डा.रामाशीष सिंह भवन (अपना भवन) के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य चल रहा है।जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी सहित सभी को बधाई।डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने कहा कि संगठन का निर्णय हम सब को स्वीकार करना चाहिए।अतः प्रत्येक साथी की जबाबदेही बनती है।विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने कहा कि अटेवा एक विचारधारा है।जो पेंशन विहीनों का मंच है। विश्वदीप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने बताया कि अटेवा के प्रति शिक्षकों, कर्मचारियों का विश्वास बढा है।अतः हम सब को बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा जो भी निर्देश हो सभी जिला/ब्लाक पदाधिकारियों क़ जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।संचालन करते हुए सुरेन्द्र विमल ने कहा कि हमे अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए खुद संघर्ष करना पडेगा।
बैठक मे जिला कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, जिला सहसंयोजिका शोभा शर्मा,लक्ष्मणपुर सहसंयोजक उदय सिंह, गौरा संयोजक अरविंद कुमार विंद,सदर संयोजक बसंतलाल सरोज,महामंत्री राम सजीवन,सण्डवा चंदिका संरक्षक ओंकारनाथ, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,चन्द्र रेखा आदि ने अपने अपने विचार रखे।बैठक मे अनेक जिला/ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ