मैराज शेख
मसकनवा गोंडा:मा दुर्गा इंटर कॉलेज भोपतपुर में वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह मनाया गया छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें डॉस, संगीत, नाटक, आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
मां दुर्गा इंटर कॉलेज में गुरुवार को विदाई समारोह के साथ वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया इस दौरान विदाई समारोह में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई कार्यक्रम का शुभआरंभ मुख्य अतिथि मां दुर्गा इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिवप्रसाद वर्मा ने किया इस दौरान छात्राओं ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया छात्रों ने सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना हे मां शारदे गीत का प्रस्तुति किया इसमें ज्योति गोद मानसी शर्मा अनुराधा समेत तमाम छात्राएं शामिल रही मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की विदाई समारोह दुखद शब्द है लेकिन जीवन में आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है जो छात्राएं यहां से पढ़ कर दूसरे विद्यालय में जाएंगे प्रबंधक शिवप्रसाद वर्मा ने कहा अभी छोटी परीक्षा है इसके बाद आप लोगों को और बड़ी परीक्षा देनी होगी आप मेहनत करके अपने गुरु जनों का नाम रोशन करें अंत में विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रसाद वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रधानाचार्य तुफैल अहमद अध्यापक गढ़ अमरनाथ पांडे बसंत कुमार सिंह अरुण कुमार तिवारी शिवनाथ वर्मा शैलेश पांडे वीरेंद्र कुमार धनंजय तिवारी नीलम वर्मा सीमा मोरिया शशि शुक्ला खुशबू शर्मा छात्र एवं छात्राएं रोहित वर्मा,सिराज,मोहित,अमन,विनय,पल्लवी, संजू,सरोज,प्रिया,खुशबू,सृष्टि महक,कशिश रफीक साधना आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ