Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हद कर दी अराजक तत्वों ने, स्कूल जमीन पर कब्जा की नीयत से पुरातन भवन ढहाया



वेदव्यास 

प्रतापगढ़ । अराजकता तत्वों ने पुराने परिषदीय विद्यालय के भवन को अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया है! आशंका है कि  विद्यालय की जमीन पर कब्जा भी किया जा सकता है! भूमि माफिया एवं अराजक तत्वों की दृष्टि सरकारी स्कूल की जमीनों पर कब्जा एवं अतिक्रमण करने की बदनीयत दिखाई दे रही है! बिगत सप्ताह पानी की टंकी, स्कूल की खिड़कियों , फर्श की टाइल्स, दिव्यांग रैंप, सीमेंट बेंच और शौचालय आदि में तोड़फोड़ कर दी थी! पुलिस प्रशासन द्वारा उदासीनता बरते जाने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है , वहीं अ०जा० के असहाय ग्राम प्रधान, विद्यालय के शिक्षक और बच्चे खौफ जदा है!बता दे कि तहसील क्षेत्र पट्टी के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम कांपा मधुपुर के पुरातन प्राइमरी स्कूल की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे का प्रयास लगातार दो वर्षों से जारी है! ग्राम पंचायत, बेसिक शिक्षा विभाग और पट्टी तहसील प्रशासन को विघालय भूमि पर अतिक्रमण की सूचना विगत वर्ष 2022 में भी दी गयी तब भी उदासीन बने रह गये! भू माफिया तत्वों के राजनीतिक रसूख के चलते थाना कन्हई पुलिस भी रुचि नहीं ले रही है ।उच्च प्राथमिक विद्यालय,कांपा मधुपुर, बाबा बेलखरनाथ धाम प्रभारी प्र० अ० ने थाना पुलिस और बीईओ से शिकायत की कि वर्ष 1965 ई० में निर्मित प्रा०वि० पुरातन स्कूल जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। विगत साल रास्ते का विवाद होने पर प्रशासन ने बाग और स्कूल की जमीन की नाप जोख करवाई थी। पैमाईश में सरकारी जमीन पर स्कूल के सामने और पीछे अवैध कब्जा पाया गया था। उप जिला अधिकारी पट्टी  के निर्देशन में राजस्व कर्मियों ने नाप तो की लेकिन अवैध कब्जा की बात छुपा ली! सरकारी जमीन पर बाउन्ड्री ठेकेदार को दबाव मे लेकर पहले जमीन कब्जाई ,अवैध कब्जा किया फिर पुराने भवन को अवैध तौर पर गिरवा दिया ! प्रधान का कथन है कि ग्राम सभा सीमा पत्थर, विघालय भवन गिराने के दोषियों की धरपकड़ और  अतिक्रमित की गई पूरी जमीन खाली करवाई जानी चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे