Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन ने कुण्डा तथा कौशाम्बी में भरी हुंकार



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में कुण्डा व कौशाम्बी पहुंचकर अधिवक्ताओं ने सुरक्षा यात्रा निकाली।कौशाम्बी में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का माडल डिस्ट्रिक बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का संयोजन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। वता दें कि कौशाम्बी बार अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल तथा कुण्डा अध्यक्ष शीतला प्रसाद यादव ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के संघर्ष को समर्थन दिया। इस अवसर पर रुरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने केन्द्र सरकार से संसद के चालू बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का बिल  पारित करायें।और आगे कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं पर वोट बैंक के तराजू पर सरकार वकीलों को नजरअंदाज न करें ।महासचिव एवं लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि-अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक सरकार नही ले आयी तो संसद का वकील घेराव करेंगे।अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के माध्यम से अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पर रूरल बार एसोशिएसन द्वारा प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा में वरिष्ठ अधिवक्ता नोखे लाल पाण्डेय, अजय पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, शीतला प्रसाद केसरवानी, प्रशांत सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सुमित त्रिपाठी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे