अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़:पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी नगर के दो परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का सख्त पहरा दिखा। वही प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने भी नगर के बहुगुणा पीजी कालेज में बने परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। एडीजी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम लालधर सिंह यादव भी मौजूद रहे। वही तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी पुलिस परीक्षा भर्ती की कापियां जमा होने तक केन्द्रों पर डटे दिखे। वही एडीजी ने परीक्षा केन्द्र से भारी फोर्स के साथ सीओ कार्यालय तक पैदल मार्च कर नगर में शांति व्यवस्था की भी हकीकत खंगाली । सीओ कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक ने लालगंज सर्किल में अपराध नियंत्रण के अभियान की भी समीक्षा की। एडीजी ने सीओ रामसूरत सोनकर को शांति व्यवस्था को लेकर सर्किल में नियमित पर्यवेक्षण के भी कड़ें निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होने महिला अपराधों को लेकर कार्यवाही में तत्परता के भी निर्देश दिये। वही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को भी नगर में भारी भीड़ जुटी देखी गयी। हालाकि परीक्षा केन्द्रों के इर्द गिर्द पुलिस ने डंडा पटक कर भीड़ को परीक्षा केन्द्र के नजदीक क्षेत्र से बाहर कर दिया। परीक्षा के शांति पूर्वक सम्पन्न होने केा लेकर देर शाम पुलिस प्रशासन को राहत में देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ