अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। ज्ञानवापी फैसले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन को मुस्तैद देखा गया। एसडीएम तथा सीओ और लालगंज सर्किल के थानाध्यक्षों ने भारी फोर्स के साथ धार्मिक स्थलों का दौरा कर शांति व्यवस्था की ताकीद की। वहीं मस्जिदों पर एहतियातन पुलिस बल को भी मुस्तैद देखा गया। एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने लालगंज थाने के खालसा सादात, जलेसरगंज, खानापटटी, लीलापुर थाने के बाबूगंज, सगरा सुंदरपुर तथा उदयपुर थाना के मसनी, कुम्भीआइमा, रानीगंज कैथौला में भ्रमण कर शांति और व्यवस्था के प्रबन्धों का जायजा लिया। एसडीएम तथा सीओ ने लोगों से मुलाकात कर आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा। सीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह अथवा सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। वही लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित ने भी भारी फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था की ताकीद की। हालांकि लालगंज सर्किल क्षेत्र में पूरे दिन माहौल सामान्य दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ