बिजनौर: अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा मंडल मुरादाबाद डॉक्टर रेखा रानी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ मौजूद मिला पर अस्पताल में फैली गंदगी को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई दुरुस्त करने के शख़्त निर्देश दिए है।
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का अचानक निरीक्षण करने पहुचीं एडी हेल्थ डॉ. रेखा रानी ने अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही को निर्देश दिए कि मरीजो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाए व इस दौरान किसी को भी कोई असुविधा बिल्कुल न हो। साथ ही कहा कि इमरजेंसी समेत ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर, आवश्यक जांचे भी उनकी कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने फार्मेसी,दवा वितरण कक्ष,टीबी जांच रूम,इमरजेंसी रूम,लेबर रूम और पीएनसी वार्ड आदि का निरीक्षण के साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई आदि को भी देखकर ऑक्सीजन प्लांट को नियमित चलवाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में मौजूद डॉ0 विनय सैनी ,स्वास्थ्य कर्मचारी रहमत ,वीर सिंह,राजेश कुमार,हेल्थ सुपरवाइजर बीपीएम प्रमोद कुमार,बीसीपीएम सुधीर कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार,अमित कुमार ,योगेश कुमार,हरीश कुमार,प्रदीप रावत,फारूख अहमद,सुमित कुमार,मनोज कुमार समेत अन्य स्टॉफ़ को अस्पताल में साफ सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के शख़्त निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ