Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कटरा रेलवे स्टेशन पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन का हुआ जोरदार स्वागत, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा स्टेशन



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोंडा ।आस्था स्पेशल ट्रेन का कटरा रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआर एम ने किया स्वागत ट्रेन मे सवार सभी श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रॉनिक बसों से अयोध्या भेजा गया । बुधवार की अपराह्न इसी ट्रेन से श्रद्धालुओं का वापसी होगी। स्टेशन पर उतरते ही श्रद्वालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

जैसा कि मालूम है कि बिहार प्रदेश के मुंगेर जनपद से श्री रामजन्म भूमि मंदिर के श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल मंगलवार की सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पर आयी। इस ट्रेन में सवार करीब 1100 श्रद्धालुओं का स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआर एम आदित्य कुमार ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम के नारे लगाये । इस ट्रेन मे कुल 20 कोच लगे हुए थे। जिसमें 1038 श्रद्धालु सवार थे। इन सभी को अयोध्या धाम ले जाने के लिए स्टेशन परिसर के बाहर तीन दर्जन इलेक्ट्रॉनिक बसें लगाई गई थी।इन बसों में यात्रियों को बैठाकर लोलपुर ओवर ब्रिज हाइवे होते हुए अयोध्या ले जाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत ढोल नगाडे बजाकर किया। कटरा भोगचंद गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि दर्शन के लिए आये सभी श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी जोरदार तैयारी कर रखी है। लोग सहयोग भी करते दिखे। स्टेशन मास्टर राम नयन यादव ने कहा कि यह ट्रेन कल अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास पुनः अपने गंतव्य के लिए जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए स्टेशन परिसर बाहर टेंट सहित लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर स्वागत करने वालो मे आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चन्द्रमोहन मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय, इंस्पेक्टर मनकापुर उदयराज, रवि कुमार, रणजीत यादव, पप्पू सागर, संतोष गुप्ता, पवन यादव सहित करीब एक दर्जन से अधिक स्थानीय युवा मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे